सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आये गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के निशाने पर सलमान खान भी थे

Indiatimes

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अपने सुपरहिट गानों के लिए काफी मशहूर थे. उनकी हत्या के बाद पंजाब के साथ पूरा देश शॉक है. वो खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. पंजाबी सिंगर को महज 28 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कई सेलिब्रेटी उनकी मौत पर सवाल उठा रहे हैं. 

वहीं उनकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की बात सामने आई है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई के करीबी गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ उर्फ गोल्डी ने ली है. गोल्डी के कनाडा में होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें, इसी लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) को भी मारने का प्लान बनाया था. 

Salman and Lawrence

जब लॉरेंस ने सलमान को मारने की दी थी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जब जेल में बंद थे. तब साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें मारने की साजिश रची थी. यही नहीं उसने सलमान को मारने की धमकी भी दी थी. हालांकि वह अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाया था. लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर आरोप लगे हैं कि वो जेल के अंदर से ही अपना गैंग चलाता है. 

Salman

सलमान से इस वजह से था नाराज 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के ऊपर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था. गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई उसी बिश्नोई समाज से आता है जो हिरणों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस ने सलमान को उस वक्त मारने का प्लान बना लिया था, जब वो ‘रेडी’ की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन, बताया जाता है कि लॉरेंस जिस हथियार से सलमान को मारना चाहता था, उसका इंतजाम नहीं हो पाया. 

Lawrence BishnoiIT

कौन है लॉरेंस बिश्नोई 

बता दें कि गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के पिता लाविंद्र कुमार पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे. उसने स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब विश्वविद्यालय नाम का एक संगठन भी बनाया था. पंजाब युनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति में काफी सक्रीय रहा, लेकिन कभी छात्र संघ का चुनाव नहीं जीत पाया. इसके ठीक बाद ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उसके आतंक के चर्चे होते हैं. उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं.