मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश उन वीर सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत ने जन-जन के मन में क्रांति और साहस की ऐसी अलख जगाई कि देश की आजादी के बाद भी ये विभूतियां युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये उद्गार शहीदी दिवस के अवसर पर नालागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नालागढ़ हेरिटेज पार्क में नालागढ़ हेरिटेज सोसायटी द्वारा जनसहयोग से निर्मित शहीद स्मारक व हेरिटेज पार्क का लोकार्पण भी किया। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नालागढ़ उपमंडल के आठ शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
इसके बाद हेरिटेज पार्क का निरीक्षण किया और इसके रखरखाव के संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने हेरिटेज पार्क के निर्माण में योगदान के लिए एलीन एप्लाइंसेस के संयंत्र प्रमुख जेएस कंग तथा टोरेंट फार्मा बद्दी के संयंत्र प्रमुख सोमेन मेहती को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, विधायक परमजीत सिंह पम्मी, लखविंद्र राणा, केएल ठाकुर, योगेश भारतीय, दर्शन सिंह, अशोक शर्मा, हरबंस पटियाल, आशुतोष वैद्य, बलदेव ठाकुर, डा. ऋचा वर्मा, कृतिका कुल्हारी, मोहित चावला, प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। (एचडीएम)
इन परिवारों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अवसर पर वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रामसरण, 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद प्रदीप सिंह, 2002 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जसविंद्र सिंह, 2003 में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सुरेंद्र सिंह तथा शहीद रामरत्न, 2019 के ऑपरेशन पराक्रम में शहादत पाने वाले शहीद शिव सिंह तथा शहीद गुरमेल सिंह एवं 976 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रघुबीर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।