इंसान अगर चाह दे तो अपनी हर असक्षमता से लड़ कर अपने सपनों की उड़ान भर सकता है. यूपी के गोंंडा जिले के छात्र प्रह्लाद गुप्ता ने भी ऐसा ही कुछ किया है. प्रह्लाद 100 प्रतिशत दृष्टिहीन हैं लेकिन उनकी ये असक्षमता उनके राह का रोड़ा न बन पाई. उन्होंने अपने जज्बे के दमपर इतिहास लिखा है.
100% दृष्टिहीन होने के बावजूद देंगे परीक्षा
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, 100% दृष्टिहीन होने के बावजूद प्रह्लाद पूरी लगन और तैयारी से इंटर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं. दृष्टिहीन प्रह्लाद ने हाईस्कूल में 74% अंक हासिल किये हैं. प्रह्लाद को परीक्षा के दौरान लिखने के लिए एक राइटर की जरूरत होती है. उन्हें ये परमिशन DIoS राकेश कुमार से मिल चुकी है. जिसके बाद वह इंटर की परीक्षा दे सकेंगे. प्रह्लाद अपने भाई सूरज के साथ DIoS ऑफिस गए और ये निवेदन किया कि उन्हें अपने भाई को राइटर के रूप में रखने की परमिशन दी जाए.
बहन भी है दृष्टिहीन
गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक के निवासी प्रह्लाद गुप्ता की 2 बहनें व एक अन्य भाई भी हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड हैं. प्रह्लाद की बहन ने 58% अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की है. प्रह्लाद का कहना है कि वह अच्छी नौकरी हासिल कर देश की सेवा करना चाहते हैं. अपने जैसे अन्य दृष्टिहीनों को संदेश देते हुए वह कहते हैं कि यदि आप दिव्यांग है तो मेरी तरह से हिम्मत रखिये, हिम्मत न हारिये खूब पढ़िए. पढ़ते रहेंगे तो संघर्ष कर सकते हैं.
DIoS ने भी की प्रशंसा
प्रह्लाद तुलसी स्मारक इंटर कालेज के छात्र हैं. उनका हेल्पर राइटर इसी स्कूल में क्लास 11वीं का छात्र है. राइटर प्रह्लाद के बताए आंसर को कॉपी में लिखेगा. DIoS राकेश कुमार ने प्रह्लाद गुप्ता के हौसले की दाद देते हुए बताया कि अभी तक एक विद्यालय में सहायक की मांग की गई है जो सौ परसेंट ब्लाइंड है. उसके सहायक को अनुमन्य किया गया है. सहायक के माध्यम से वह अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देगा.
उन्होंने कहा कि छात्र में पढ़ने की ललक है. उसी ललक से यह छात्र परीक्षा देगा. प्रह्लाद, तुलसी स्मारक इंटर कालेज से 200 मीटर दूर एग्जाम सेंटर पर 16 फरवरी को अपने सहायक के साथ परीक्षा देंगे.