जज्बे को सलाम: गलवान घाटी में शहीद हो गए थे लांस नायक दीपक, अब पत्नी रेखा बनेंगी सेना में अफसर

Indiatimes

2 साल पहले भारत चीन सीमा (Indo China Border) से सटे गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, लांस नायक दीपक सिंह (Lance Naik Deepak Singh). अब उनकी पत्नी, रेखा अपने पति का सपना पूरा करने जा रही हैं. रेखा सिंह, भारतीय सेना में बतौर अफ़सर शामिल होने वाली हैं.

टीचर की नौकरी छोड़, सेना से जुड़ी

shaheed wife all set to join army Dainik Bhaskar

शहीद लांस नायक दीपक सिंह ज़िला रीवा, मध्य प्रदेश के फ़रेदा गांव के रहने वाले थे. India Today की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार रेजीमेंट के 16 बटालियन के सदस्य लांस नायक सिंह की शादी को 15 महीने ही हुए थे लेकिन देश की सुरक्षा करते हुए वो शहीद हो गए. शहीद दीपक सिंह को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया.

रेखा सिंह पेशे से शिक्षिका थीं लेकिन पति की शहादत और देशभक्ति की भावना देखकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सेना से जुड़े का निर्णय लिया.

wife of shaheed will be lieutenant in Indian Army Free Press Journal

दैनिक भास्कर के लेख के अनुसार, रेखा ने M.Sc और B.Ed की डिग्रियां हासिल की हैं. वे जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाती थीं. उनका कहना है कि शादी के बाद ही उनके पति ने उन्हें अफ़सर बनने के लिए प्रेरित किया और पति की शहादत के बाद उन्होंने उनका सपना पूरा करने की ठान ली.

28 मई से चेन्नई में शुरू होगी ट्रेनिंग

shaheed wife all set to join army India Today

रेखा सिंह के लिए सेना में भर्ती होने की तैयारी आसान नहीं थी. रेखा ने बताया, ‘नोएडा जाना और एंट्रेंस की तैयारी करना आसान नहीं था. मेरी फ़िज़िकल ट्रेनिंग पहले प्रयास में सफ़ल नहीं हुई लेकिन मैंने हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी.’

रेखा को उनके कठिन श्रम का फल मिल गया और दूसरे प्रयास में भारतीय सेना में उनका बतौर लेफ़्टिनेंट चयन हो गया.