Sam Curran Story: दादा रोडेशिया तो पिता जिम्बाब्वे के लिए खेले, बेटों ने इंग्लैंड को दो बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, सैम करन की कहानी

सैम करन को टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान पर इंग्लैंड की पांच विकेट की जीत में चार ओवर में 3/12 के सनसनीखेज स्पेल के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए खेले थे, जबकि दादा रोडेशिया के लिए। बड़े भाई ने 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

मेलबर्न: दादा केविन पैट्रिक करन ने रोडेशिया से क्रिकेट खेला था। पिता केविन मेल्कम करन जिम्बाब्वे की ओर से खेले। बड़े भाई टॉम 2019 वनडे वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे। इस बार सैम करन न केवल टी20 वर्ल्ड कप के साथ घर लौटेंगे बल्कि प्लेयर ऑफ द फाइनल के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रोफी भी उनके साथ होगी। केवल 24 साल के सैम ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा रोल अदा किया।

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले सैम ने खिताबी मुकाबले में घातक बोलिंग की। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। सैम ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा, ‘एमसीजी में बड़ी स्क्वॉयर बाउंड्री हैं। मैं जानता था कि उन्हें पिच के स्क्वेयर एरिया में शॉट मारने के लिए कैसी बोलिंग करनी है। पिच उतनी अच्छी नहीं थी जितना हमने सोचा था।’

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के फिनाले में करन ने पावर-प्ले में दो ओवर और डेथ ओवरों में दो ओवर फेंके और एक भी चौका नहीं खाया। उन्होंने कहा, ‘एमसीजी की बाउंड्रियां बड़ी थी, इसलिए विकेट में, यह सीमर के लिए बेहतर और पीछा करने के लिए एक चुनौती थी। जिस तरह से मैं गेंदबाजी करता हूं, मैं अपनी धीमी गेंदों के साथ विकेट लेकर जाता हूं और बल्लेबाजों का अनुमान लगाता रहता हूं। हम दुनिया के चैंपियंस हैं, यह एक अलग एहसास है।’

करन को छह मैचों में 6.5 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लेने के लिए प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुना गया, जिसमें पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के सुपर 12 ओपनर में 5/10 शामिल हैं। वह पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में चोट के कारण टी20 विश्व कप से चूक गए थे और जब आस्ट्रेलिया ने दुबई में ट्रॉफी जीती थी।

टी20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बोलर्स

बॉलर (देश)

मैच

विकेट

इकॉनमी

बेस्ट

वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)

8

15

6.41

3/8

सैम करन (इंग्लैंड)

6

13

6.52

5/10

बास डी लीडे (नीदरलैंड्स)

8

13

7.68

3/19

ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे)

8

12

7.65

3/23

एनरिक नॉर्त्जे (सा. अफ्रीका)

5

11

5.37

4/10