‘सामंथा का करियर खत्म, ड्रामा कर रही है’, एक्ट्रेस पर भड़के प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू, किया चौंकाने वाला दावा

साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा रुथ प्रभु के लिए कहा है कि उनका फिल्मों में करियर खत्म हो चुका है और स्टारडम भी। चिट्टी बाबू ने कहा कि अब सामंथा को सस्ती पब्लिसिटी वाली चीजें नहीं करनी चाहिए। बीमारी के जरिए वह सिर्फ सिंपथी बटोर रही हैं।

 
samantha ruth prabhu chittibabu
सामंथा रुथ प्रभु अभी भी फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन एक प्रोड्यूसर का कहना है कि अब सामंथा का फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। उनके करियर में कुछ नहीं बचा है। सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ साल से बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं। वही अभी तक नागा चैतन्य संग तलाक से उबर नहीं पाई हैं, इसी बीच वह मायोसिटिस नाम की बीमारी का शिकार हो गईं। इस वजह से सामंथा को एक्टिंग से कुछ वक्त की दूरी बनानी पड़ गई थी। बावजूद इसके सामंथा फिल्में कर रही हैं।

Samantha Ruth Prabhu की हाल ही Shaakuntalam थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। सामंथा की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। मालूम हो की सामंथा को कुछ समय पहले ही मायोसिटिस नाम की बीमारी के बारे में पता चला। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। बेहद थकान, कमजोरी और बाकी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इन तकलीफों के बावजूद सामंथा ने काम को रुकने नहीं दिया और इलाज के कुछ दिनों में ही सेट पर वापसी कर ली।

सामंथा सिंपथी के लिए कर रहीं बीमारी का इस्तेमाल?

लेकिन इसी बीच साउथ फिल्मों के दिग्गज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Tripuraneni Chittibabu ने सामंथा को लेकर शॉकिंग बात कह दी। उन्होंने कहा कि सामंथा का फिल्मों में करियर खत्म हो चुका है, और अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकतीं। ‘फिल्मीबीट’ के मुताबिक, त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने यह दावा सामंथा के फिल्म प्रमोशन के तरीके को देखकर कहा। दावा किया जा रहा है कि सामंथा फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं। इसी पर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया।

‘सामंथा का रोना नकली, सिंपथी का तरीका है’

त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू से पूछा गया कि सामंथा फिल्म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन के दौरान इमोशनल हो गई थीं। इस पर रिएक्ट करते हुए वह बोले, ‘यह नकली था। सामंथा बता रही थीं कि शकुंतला बनने के लिए उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा। लेकिन सभी एक्टर्स ऐसा करते हैं। उन्हें किरदार में घुसने के लिए मेहनत करनी ही पड़ती है। ‘यशोदा’ के प्रमोशन के दौरान भी ऐसा ही था। यह सही नहीं है। यह सिर्फ सिंपथी पाने का तरीका है, पर इससे सिर्फ आलोचना ही मिलेगी। यह सही नहीं है। मेहनत करना आपकी नौकरी का हिस्सा है। हमने ऐसे कई एक्टर्स को देखा है जो किरदार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। लेकिन सामंथा को अब सिंपथी नहीं लेनी चाहिए। यह बहुत अजीब और सस्ती पब्लिसिटी है।’

‘सामंथा का करियर खत्म, वापस नहीं मिलेगा स्टारडम’

त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने आगे कहा, ‘सामंथा का वजन घट गया और उनका चेहरा भी बदल गया है। वह बीमार हो गईं और हर फिल्म के लिए अब ड्रामा कर रही हैं। उनका करियर खत्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर सामंथा की जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो सब पब्लिसिटी के लिए थे। बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने बीमारी में भी काम किया है, बुखार में किया है, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं बताया। सामंथा अपना चार्म और स्टारडम खो चुकी हैं। वह एक सुपरस्टार थीं और अपना पीक देख चुकी हैं। अब उन्हें आगे बढ़ना होगा। वह इसीलिए ऐसे कदम उठा रही हैं। लेकिन सामंथा को ऐसी सस्ती ट्रिक्स इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। लोग भावनाओं से प्रभावित होकर फिल्म नहीं देखते।’ अब देखने वाली बात यह होगी कि सामंथा रुथ प्रभु इस पर कैसे रिएक्ट करेंगी।