फेमस शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर समीर खाखर अब इस दुनिया में नहीं रहे। हाल ही में सतीश कौशिक के निधन के बाद इंडस्ट्री के एक और शानदार एक्टर के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।
बेटे ने बताया उन्हें क्या हुआ था
Sameer Khakkhar Death reason: 71 साल के समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने हमसे हुई बातचीत में कहा कि उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुालाय तो उन्होंने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने को कहा। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी। बेटे ने बताया, ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।’ उन्होंने बताया कि समीर बोरिवली के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती थे।
बोरिवली में अंतिम संस्कार
बेटे गणेश खाखर ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे वहीं बोरिवली स्थित भाभी नाका क्रिमेटोरियम में किया जा रहा है।
अमेरिका जाकर छोड़ दी थी एक्टिंग
बता दें कि 90 के दशक में समीर फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा थे और ‘पुष्पक’, ‘शहंशाह’, ‘रखवाला’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 1996 में भारत छोड़ दिया था और अमेरिका जाकर रहने लगे। बताया जाता है कि समीर अमेरिका जाकर एक्टिंग से अलग जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली थी। खबर ये भी है कि उनकी नौकरी वर्ष 2008 में छूट गई थी। वहां चूंकि उन्हें एक्टर के तौर पर कोई नहीं जानता था इसलिए उन्हें दूसरे फील्ड में काम करना पड़ा। समीर को इंडिया में जो भी किरदार मिलते वे उनके ‘नुक्कड़’ वाले किरदार के इर्द-गिर्द ही होते थे।
दोस्तों से मांगने लगे थे काम
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा भी था कि अमेरिका से लौटने के बाद वो अपने दोस्तों से काम मांगा करते थे। उन्होंने कहा था कि कोई भी एक्टर एक अच्छा एक्चर नहीं बन सकता अगर वो चारों तरफ से काम ही मांगता रहे। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था- मैं काम के लिए चारों तरफ खुद को बेच नहीं सकता और मुझे ये भी नहीं पता कि बाजार किस तरह चलता है। उन्होंने कहा था कि मैं इतना जरूर जानता हूं कि जो मुझे जानते हैं और उनके पास अगर मेरे लायक कोई काम रहा तो वो मुझ तक खुद आएंगे।
शाहरुख खान की ‘सर्कस’ में भी कर चुके हैं काम
समीर ने करियर की शुरुआत’नुक्कड़’ से की और फिर उन्हें ‘सर्कस’ में चिंतामणि का भी रोल मिला। इन सबके अलावा ‘श्रीमान श्रीमती’ में भी समीर ने फिल्म निर्देशक टोटो के रोल में भी उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। ‘संजीवनी’ में भी गुड्डू माथुर के रोल में खूब पसंद किए गए।