प्लास्टिक के बिना अपनी लाइफ़ नहीं चल सकती. हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद भी कर दें, तो भी किसी न किसी तरीके से प्लास्टिक मिल ही जाएगा. कोई इंसान इससे अछूता नहीं रह सकता. रोज़ाना कई टन प्लास्टिक पृथ्वी पर जमा हो रहा है और अब तक इसका कोई पर्मानेंट सॉल्यूशन भी नहीं निकाला गया.
2018-2019 की एक रिपोर्ट की मानें, तो भारत में हर साल 3.3 मिट्रिक टन प्लास्टिक इकट्ठा होता है. दुनिया से प्लास्टिक को कम करने के मिशन को सिर-माथे पर लेकर नोएडा की एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो पूरी दुनिया के लिए रामबाण उपाय है. समीक्षा गनेड़ीवाल नाम की महिला ने कागज़ की बोतल बनाई है जो 100 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल है. समीक्षा का कहना है कि ‘Kagzi Bottles’ दुनिया की पहली ऐसी बोतल है जो पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है.
कॉलेज प्रोजेक्ट करते हुए आया आईडिया
The Better India से बातचीत में समीक्षा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वे प्लास्टिक बैग्स को रिप्लेस करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. समीक्षा ख़ुद अपनी लाइफ़ से प्लास्टिक को कम करने की कोशिश कर रही थी लेकिन उन्हें कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा था. उन्होंने इसी दौरान प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने पर काम करने का मन बना लिया.
Whats Hot
2016 में खड़ी की अपनी कंपनी
समीक्षा ने विजनन ज्योथि इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से MBA किया. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, नोएडा के कई MNCs में काम किया. 2016 में समीक्षा ने पैकेजिंग सॉल्यूशन्स की अपनी कंपनी खड़ी की और प्लास्टिक बोतल का विकल्प ढूंढना शुरू किया.
Whats Hot
वैज्ञानिकों और प्रोडक्ट डिज़ाइनर्स से ली सलाह
समीक्षा को प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने में रूचि तो थी लेकिन इस फ़ील्ड से जुड़ी ज़्यादा जानकारी नहीं थी. अपने सपन को हक़ीक़ में बदलने के लिए उन्होंने कई वैज्ञानिकों, प्रोडक्ट डिज़ाइनर्स से मदद ली.
“शुरुआत में सबसे बड़ी चुनौति थी सही मशीनरी ढूंढना. मार्केट जाओ और मशीन ख़रीद लो, इस परिस्थिति में ऐसा कुछ संभव नहीं था. हमें मशीन बनानी पड़ी. प्रोजेक्ट में मदद करने वाले सही लोग ढूंढने पड़े.”
लोगों की ट्रांसपेरेंट बोतल की आदत
लोगों के बीच Kagazi Bottles को पॉपुलर बनाना भी कड़ी चुनौती थी. समीक्षा ने पहले अपने परिवारवालों, दोस्तों-रिश्तेदारों को भूरे रंग की बोतलें दिखाई. लोगों को ट्रांपेरेंट बोतल देखने की आदत पड़ चुकी थी. धीरे-धीरे लोगों को समीक्षा की मुहीम की गंभीरता और ज़रूरत समझ आने लगी.
मेड इन इंडिया
समीक्षा ने भूरे रंग के ये बायोडिग्रेडेबल बोतल भारत में बनाई थी और वो इसका नाम देसी ही रखना चाहती थी. बोतल कागज़ से बनी थी, इसलिए समीक्षा ने कंपनी का नाम भी ‘Kagzi Bottles’ रख दिया. कागज़ की इन बोतलों को बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी कागज़ देती है. प्लास्टिक फ़्री बोतलों को बनाने में 2 दिन लगते हैं और इनमें लिक्विड, पाउडर कुछ भी स्टोर किया जा सकता है. समीक्षा की कंपनी हर महीने 22 लाख बोतल बनाती है और एक बोतल की क़ीमत 19 रुपये से 22 रुपये तक है.
Whats Hot
समीक्षा की इस कोशिश से देश में ही दुनिया में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा.