सैमसंग ग्राहकों के लिए हर रेंज के फोन पेश करती है. बजट फोन से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के फोन, सैमसंग में ग्राहकों को हर तरह के फोन मिल जाएंगे. लेकिन कई बार फोन खरीदने के लिए हम किसी सेल या ऑफर का ही इंतज़ार करते हैं, ताकि फोन को सस्ते में खरीदा जा सके. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, सैमसंग ने अपने पॉपुलर फोन की कीमत में कटौती कर दी है. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी F23 5G के दाम में 1,500 रुपये की कटौती कर दी है. इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया है, और पता चला है कि इस फोन के दोनों ही वेरिएंट की कीमत कम हुई है.
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी F23 5G दो वेरिएंट में आता है. इसके 4GB+128GB की कीमत 17,499 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है.
कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती के बाद ग्राहक अब 4GB रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये में और 6GB रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि ग्राहक ICICI कार्ड का इस्तेमाल करते 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. Samsung Galaxy F23 5G फोन Android 12 पर चलता है.
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC पर ऑपरेट होता है. इसमें 6GB तक रैम है और इसे 6GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा
Samsung Galaxy F23 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है. साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.