नई दिल्ली. Samsung Galaxy Z Flip 4 अगले महीने 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोल्डेबल क्लैमशेल फोन की संभावित कीमत लीक हो गई है. कीमतों के अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल फोन तीन वेरिएंट में आएगा. यह फोन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip3 का सक्सेसर होगा. इसके समान डिजाइन में आने की उम्मीद है.
स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 फोल्डेबल फोन को गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के साथ 10 अगस्त को होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है. हालांकि फोन कलर ऑप्शन का खुलासा नहीं किया गया है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह अपने पुराने मॉडल की तरह कई रंगों में आएगा.
Samsung Galaxy Z Flip 4 की संभावित कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 4 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,080 यूरो (लगभग 87,900 रुपये) से शुरू हो सकती है. वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत1,280 यूरो (लगभग 94,400 रुपये) होगी. इसके अलावा फोन के 512GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 1,280 यूरो (लगभग 1,04,200 रुपये) हो सकती है.
Galaxy Z Flip 4 के स्पेसिफिकेशन
Galaxy Z Flip 4, 6.7 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले और 2.1 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आएगा. दोनों में AMOLED पैनल होंगे, जिसमें प्राइमरी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करेगी. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज होगी. फोन डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा, जिसमें 12MP का मुख्य लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा.
3,700mAh की बैटरी
फोल्डेबल डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी पैक करने की बात कही गई है. वायर्ड चार्जिंग के अलावा डिवाइस 10W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलने की भी उम्मीद है.इसमें एंड्रॉयड 12 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ सपोर्ट होगा.