सेल में सस्ते मिल रहे हैं Samsung स्मार्टफोन, कंपनी ने एक दिन में बेचे 12 लाख गैलेक्सी फोन!

फेस्टिव सेल में सैमसंग फोन की खूब बिक्री हुई है.

फेस्टिव सेल में सैमसंग फोन की खूब बिक्री हुई है.

फ्लिपकार्ट, अमेज़न समेत अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर डिस्काउंट की भरमार आई है. इसी बीच सैमसंग इंडिया ने बताया है कि कहा कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म- अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जारी त्योहरी सेल के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक गैलेक्सी स्मार्टफोन बेचे हैं. सैमसंग ने त्योहारी सेल के लिए गैलेक्सी सीरीज़ वाले अपने स्मार्टफोन फोन की कीमतों में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है.

कंपनी ने कहा, ‘ऑनलाइन त्योहारी सेल के पहले दिन सैमसंग ने 12 लाख से ज्यादा गैलेक्सी डिवाइस बेचे जो भारत में एक नया रिकॉर्ड है. कीमत के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे के दौरान 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत के गैलेक्सी हैंडसेट बेचे.’

गैलेक्सी सीरीज़ पर भारी छूट
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G को फ्लिपकार्ट सेल में 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि डिस्काउंट के बाद का दाम है. सैमसंग गैलेक्सी F13 को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग ने गैलेक्सी S20 FE 5G, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी M53, गैलेक्सी M33, M32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी M13 फोन की कीमतों में कटौती की है.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G को आमतौर पर 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल से इसे 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में OIS कैमरा और डुअल रिकॉर्डिंग फीचर है. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है.

इसके अलावा सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S22+ को ग्राहक सिर्फ 59,999 रुपये में घर ला सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और प्रो-ग्रेड ट्रिपल कैमरा सिस्टम फीचर है.