कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जी जा रहा है | कोरोना की पहली लहर में संक्रमण केवल शहरों तक ही सीमित था | लेकिन जब से दूसरी लहर आई है गाँवों में भी कोरोना संक्रमण ने पैर पसार लिया है | यही वजह है कि अब जिला सोलन की पंचायतें पहले से अधिक अलर्ट हो गई है और उनके द्वारा गाँववासियों को को जागरूक भी किया और कोविड नियमों के तहत सुरक्षा प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास भी किए जा रहे है | ऐसा ही प्रयास विधान सभा क्षेत्र कसौली की गढ़खल पंचायत में भी देखने को मिला | जहाँ पंचायत में संक्रमण न फैले इस लिए प्रधान मोना भारद्वाज और उपप्रधान विपिन गुप्ता द्वारा क्षेत्र को सैनेटाइज़ किया जा रहा है |
प्रधान मोना भारद्वाज और उपप्रधान विपिन गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गढ़खल पंचायत कोविड के इस संकट काल में पंचायत वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास कर रही है | जहां एक और कोरोना पीड़ितों का ख्याल रखा जा रहा है उन्हें ज़रूरत का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है | वहीँ पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न वार्डों को सैनेटाइज़ भी किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वार्ड तीन और गड़खल बाज़ार को सैनेटाइज़ कर दिया गया है बाकी वार्डों को भी जल्द सैनेटाइज़ कर दिया जाएगा |