Sandeep Lamichhane: जेल से बाहर आते ही खिलाड़ी ने मचाया गदर, सिर्फ 8 ओवरों में ही जीता वनडे

कहते हैं किस्मत पलटते देर नहीं लगती। अब इस क्रिकेटर को ही ले लीजिए। दो महीने पहले तक रेप के आरोप में जेल में था और अब बाहर निकलते ही गेंद से गदर मचा रहा है। उसने करिश्माई बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए और सामने वाली टीम 7.4 ओवरों में ढेर हो गई।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच 5वें दिन आखिरी गेंद तक चलता रहा। इस मैच में आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत मिली। दूसरी ओर, एक ऐसा वनडे मैच भी हुआ है, जिसमें सिर्फ 7.4 ओवरों में ही टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाब रही। राचे बात यह है कि यह मैच एशिया में ही खेला गया और हर किसी की निगाहें जब महिला प्रीमियर लीग, लीजेंड्स लीग और बांग्लादेश-इंग्लैंड T20 पर जमी हुई थीं तो उसी समय यह मैच भी हुआ।

यह मुकाबला खेला गया था नेपाल और पपुआ न्यू गिनी के बीच। इस मैच में पपुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए 32 ओवरों में 95 रन बनाए। उसके लिए सबसे बड़ा स्कोर Asadollah Vala ने 20 रन बनाए। उनके अलावा हिरी हिरी ने 14, सेसे बाऊ ने 18 और चार्ल्स एमिनी ने 16 रन की पारी खेली, जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

दूसरी ओर, नेपाल के लिए सबसे अधिक संदीप लामिछाने ने 5 विकेट चटकाए तो ललित राजबंशी और कुशल मला ने 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में नेपाल के ओपनर कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। कुशल हालांकि 14 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 33 रन बनाकर आउट हुए। आसिफ शेख 21 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 53 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कुशल ने नाबाद 12 रन की पारी खेली।

बता दें कि मैच विनिंग परफॉर्मेंस करने वाले संदीप लामिछाने हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। उनपर रेप का आरोप है। जेल से बाहर आते ही उन्हें इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया और इसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर रहा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।