Sandeep Sharma: थोड़ा कपिल-थोड़ा जोंटी रोड्स… संदीप शर्मा ने लपका IPL का बेस्ट कैच! देखते रह गए सूर्यकुमार यादव

MI vs RR Highlights: सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच लपकरर संदीप शर्मा ने भले ही राजस्थान रॉयल्स की मैच में वापसी करवाई हो, लेकिन आखिरी ओवर में टिम डेविड ने जीत के लिए 17 रन की जरूरत के बदले होल्डर की पहली 3 गेंदों पर ही लगातार 3 छक्के उड़ा दिए

suryakumar yadav sandeep sharma catch
मुंबई: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मैच आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच था। इस ऐतिहासिक मैच में घरेलू टीम यानी मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए वानखेड़े मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य भी साध लिया। इसके अलावा भी मैच यशस्वी जायसवाल के शतक, सूर्यकुमार यादव की धांसू फिफ्टी और आखिरी ओवर में टिम डेविड के तीन मैच विनिंग छक्के के लिए याद रखा जाएगा। मगर इन सबके बीच अगर संदीप शर्मा के उस कैच का जिक्र नहीं होगा, जो उन्होंने सूर्या को आउट करने के लिए लपका तो अनुभवी भारतीय गेंदबाज की मेहनत बेकार चली जाएगी, उनका समर्पण व्यर्थ चला जाएगा।


जमाना याद रखेगा
29 साल के संदीप शर्मा इसी सीजन में चेन्नई के खिलाफ धोनी को आखिरी ओवर में छक्का मारने से रोकने और अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद सुर्खियों में आए थे। अब मुंबई के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर के कोटा में न सिर्फ किफायती गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर एक विकेट लिए बल्कि बेहद अहम समय में सूर्यकुमार यादव का एक मुश्किल कैच लेकर मैच पलटने की कोशिश भी की।



वाकई कमाल कैच

एक वक्त लग रहा था कि मैच मुंबई के हाथ से फिसल जाएगा, लेकिन वह सूर्या ही थे, जिन्होंने एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद कभी रन रेट कम नहीं होने दिया। वह अपने शॉट्स लगाते रहे। मगर 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर अपने अंदाज में शॉट खेलने के चक्कर में मिस हिट मार बैठे। गेंद हवा में थी। शॉर्ट फाइन लेग में मौजूद संदीप शर्मा ने लगभग 20 मीटर पीछे की तरह भागते हुए पहले तो कपिल देव की याद दिलाई और फिर जोंटी रोड्स के माफिक हवा में छलांग लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। कमेंटेटर तो इसे सीजन का बेस्ट कैच बताने से भी नहीं हिचकिचाए।

आखिरी ओवर में आया नतीजा
213 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को दूसरे ही ओवर में झटका लग गया, जब रोहित केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए। नौवें ओवर में ईशान किशन के आउट होने के बाद सूर्या आए और पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर खाता खोला। हालांकि इसी बीच कैमरन ग्रीन (44 रन, 26 गेंद) की अटैकिंग पारी का अंत हो गया। लेकिन सूर्य ने अद्भुत और अकल्पनीय शॉट के सहारे 24 गेंदों पर अपना इस सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। सूर्य तो आउट हो गए, लेकिन डेविड और तिलक वर्मा ने आखिरी ओवर में जरूरी 17 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाकर ही दम लिया।