जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह मंडल मे मल्टी टास्क वर्कर के 109 पदों को भरने का फैसला लिया है। यहां लोक निर्माण विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली है। लोक निर्माण विभाग ने खाली पड़े इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदों को भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगने शुरू कर दिए है।
विभाग की और से आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। आवेदनकर्ता को अपने आवेदन फार्म के साथ सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 5 उपमंडल कार्यालय आते है। उपमंडल रेणुका जी में मल्टी टास्क वर्कर्स के सबसे अधिक 29, हरिपुरधार में 25, बोगधार में 21, नौहराधार में 18 व संगड़ाह में 16 भरे जाने हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रतन शर्मा ने कहा की, आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। मिनिमम आठवीं पास योग्यता जरूरी है। कुल 10 नंबर के आधार पर चयन होगा, जिसमें 5 नंबर शैक्षणिक योग्यता, एक नंबर एससी, एसटी, 2 नंबर बीपीएल, व 2 नंबर फिजिकल टेस्ट के रखे गए है।