रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूको बैंक के माध्यम से आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 12 स्कूलों के 24 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे स्कूल के बच्चों को 5, 4 और 3 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। प्रतियोगिता में हरिपुरधार स्कूल की नव्या वनविताने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि उच्च पाठशाला कजवा की करिश्मा व सुहानी शर्मा ने दूसरा स्थान व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पालर के अमन कुमार और अक्षय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारी राजीव अरोड़ा ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूक किया।