संगड़ाह, 05 अक्तूबर : उपमंडल के साथ लगते गांव टिकरी में मंगलवार देर रात एक पिकअप (HP71 1664) खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान ईश्वर, राम स्वरूप व गीता राम निवासी टिकरी के रूप में हुई है।मौके पर पहुंची पुलि बताया जा रहा है कि पिकअप संगडाह से टिकरी सरकारी सीमेंट लेकर जा रही थी। इसी दौरान टिकरी रोड पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने शवों को खाई से बाहर निकला।
उधर, पुलिस ने बताया की शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। हालांकि फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है कि हादसा किन कारणों से पेश आया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।