संगड़ाह : मलबे की चपेट में आने से पशुशाला में बंधे तीन पशुओं की मौत

उपमंडल संगड़ाह में मूसलाधार बारिश के चलते वीरवार सुबह दो मंजिला पशुशाला के नीचे दबने से तीन पशुओं की मौत हो गई है।

पशुओं को निकालते स्थानीय ग्रामीण

मामला वीरवार सुबह का बताया जा रहा है। जहां धर्म पाल पुत्र हीरा पाल भलोना की पशुशाला पर मूसलाधार बारिश के चलते अचानक मलबा आ गिरा और अंदर बंधे चार पशु मलबे की चपेट में आ गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल अवस्था में उपचाराधीन है। वेटरनरी फार्मासिस्ट विक्की कुमार का कहना है कि घायल गाय का उपचार जारी है जल्द ही पशु मालिक को डेथ सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

बता दें कि बीते बुधवार को भी उपमंडल में भारी बारिश को लेकर खासा नुकसान हुआ था। जहां एक कार भारी भरकम मलबे के नीचे दब गई थी। कार में सवार लोगों ने कुछ मिनटों पहले कार से उतरकर अपनी जान बचाई।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पटवारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला आगे भेज दिया गया है। उधर, SDM का कार्यभार देख रही तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान का कहना है कि घटना की जानकारी मिल चुकी है जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।