संगड़ाह, 24 सितंबर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गिरीपार को जनजातीय पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अभी केवल केंद्रीय कैबिनेट से इस मुद्दे को मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि किसी भी बिल को लोकसभा व राज्यसभा के पारित होने के बाद कानून का रूप मिलता है। गिरिपार की जनता को जनजातीय दर्जा भी इसी प्रक्रिया से मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा इसे ऐसे प्रचारित कर रही है जैसे पूरा काम हो गया हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पति वीरभद्र सिंह भी चाहते थे कि गिरी पार को जनजातीय दर्जा मिले, उन्होंने इसके लिए कोशिश भी की।
प्रतिभा सिंह ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के पहले चीफ मिनिस्टर डॉ. यशवंत परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुका जी के दिवंगत पूर्व विधायक प्रेम सिंह तथा उनके पुत्र एवं वर्तमान विधायक विनय कुमार ने यहां भारी विकास किया है, जिसके लिए जनता उन्हे बार-बार जीता रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल बनाने में जहां डॉ परमार का अहम योगदान रहा, वहीं विकास में पूर्व सीएम वीरभद्र की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपमंडल संगड़ाह के माईना गांव में आयोजित महासम्मेलन एवं पुण्यतिथि समारोह में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार को जनता की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शनिवार को मंडी में प्रधानमंत्री की रैली करने जा रही है। मगर, वर्तमान में महंगाई से त्रस्त जनता अमेरिका के राष्ट्रपति को लाने पर भी अब दोबारा बीजेपी को नहीं की जिताएगी। अग्निहोत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र के वादों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने किसी जनसभा में इतनी महिलाओं की भीड़ देखी। उधर रैली में शामिल महिलाओं के मुताबिक विधायक द्वारा यहां पहुंचने वाले महिला मंडलों को क्रमशः 10-10 हजार की राशि जारी करने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि वर्तमान विधायक के पिता पूर्व विधायक प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में नॉनवेज धाम अथवा बकरे काटने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि इस पर पार्टी की अधिकारिक प्रतिक्रिया आना बाकी है। जनसभा में भारी भीड़ देख कांग्रेस नेता काफी उत्साहित नजर आए।
इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा व स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित क्षेत्र के सभी मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत 20 अगस्त को बीजेपी प्रेजिडेंट जेपी नड्डा के सिरमौर प्रवास के बाद जनजातीय दर्जे को लेकर जिला में जमकर ध्रुवीकरण हो रहा है। दलित संगठन जनजातीय दर्जे के विरोध में बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं।