भारतीय सेन्सेशन सानिया मिर्जा ने टेनिस को अलविदा (Sania Mirza Retirement) कह दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सानिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 (Australian Open 2023) उनका आखिरी ग्रैंड स्लेम होगा और दुबई ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट. सानिया मिर्ज़ा 2022 में ही रिटायरमेंट लेना चाहती थीं लेकिन कोहनी में चोट लगने की वजह से वो यूएस ओपन (US Open) नहीं खेल पाईं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
Pinterest
सोशल मीडिया पर सानिया मिर्ज़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया.
सानिया मिर्ज़ा ने पोस्ट में लिखा, ’30 साल पहले Nasr School, हैदराबाद की एक 6 साल की लड़की अपनी मां के साथ निज़ाम क्लब के टेनिस क्लब पहुंची. कोच को लगा कि वो टेनिस खेलने के लिए बहुत छोटी है, वो लड़की कोच से टेनिस खेलने के लिए लड़ी. हमारे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में शुरू हुई.’
ग्रैंड स्लेम खेलने का सपना देखने की जुर्रत की
WTA Tour
सानिया पोस्ट में आगे लिखा कि उन्होंने एक दिन ग्रैंड स्लेम खेलने का सपना देखने की जुर्रत की. सानिया ने लिखा, ‘तमाम समस्याओं से लड़ते हुए हमने देश का प्रतिनिधित्व करने का ख्वाब देखा. न सिर्फ़ मैंने आधि सदी तक ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट्स खेला बल्कि खुशकिस्मती और ऊपरवाले की मेहरबानी से कुछ टू्र्नामेंट्स भी जीते.’
सानिया ने लिखा कि देश के लिए मेडल जीतना सबसे बड़ा सम्मान है. सानिया के शब्दों में, ‘ये लिखते हुए मेरे आंखों में आंसू आ रहे हैं.’
माता-पिता, बहन और समर्थकों को कहा थैंक यू
Stars Unfolded
अपने माता-पिता, बहन, कोच, समर्थक, पार्टनर्स, फ़िज़ियो, ट्रेनर्स, फ़ैन्स और पूरी टीम को सानिया ने थैंक यू कहा. सानिया ने लिखा, ‘मैं हर एक को उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं. आप सभी ने मुश्किल से मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और हैदराबाद की इस छोटी सी बच्ची को न सिर्फ़ ख्वाब देखने की बल्कि उन्हें पूरा करने की हिम्मत दी. दिल से शुक्रिया.’
30 साल का टेनिस का सफ़र
File
सानिया ने कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपना ख्वाब जीने का मौका मिला. सानिया के शब्दों में, ‘बतौर प्रोफ़ेशनल एथलीट 20 साल हो गए और बतौर टेनिस प्लेयर 30 साल. पूरी ज़िन्दगी मैंने सिर्फ़ यही जाना है.’
ऑस्ट्रेलियन ओपन आखिरी ग्रैंड स्लेम
Mint
2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से सानिया मिर्ज़ा के ग्रैंड स्लेम का सफ़र शुरू हुआ. सानिया ने कहा कि इसी ग्रैंड स्लेम के बाद वो अपने रैकेट को आराम देंगी. सानिया ने कहा कि वो फरवरी में दुबई ओपन भी खेलेंगी. सानिया ने कहा, ’20 साल के प्रोफ़ेशनल करियर में उन्होंने जो भी हासिल किया उन्हें उस पर गर्व है.’
सानिया ने कहा, ‘जीवन चलते रहना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये अंत है पर ये एक शुरुआत है. मेरे बेटे को अब मेरी ज़्यादा ज़रूरत है और अब मैं एक शांत जीवन जीना चाहती हूं. और अपने बेटे को ज़्यादा वक्त देना चाहती हूं.’