Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत पर एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संजय संजय राउत तुम्हारी वजह से शिवसेना खत्म हुई है। तुम्हारे पार्टी ज्वाइन करने के पहले से ही एकनाथ शिंदे शिवसैनिक थे।
मुंबई: नागपुर में समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Express Way) के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पीठ थपथपा कर उनकी तारीफ की थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिंदे पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने शिंदे की पीठ इसलिए थपथपाई है क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व और शिवसेना (Shivsena) छोड़ दी है। संजय राउत के बयान के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड (Sanjay Gaikwad) ने उन पर पलटवार किया है। संजय गायकवाड ने पलटवार करते हुए तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया। गायकवाड ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने का पूरा श्रेय तुमको जाता है। गायकवाड ने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) तुम्हारे शिवसेना में शामिल होने के पहले से ही शिवसैनिक हैं। एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन करके तुमने हिंदुत्व और शिवसेना की पीठ पर खंजर घोंपा है।
बालासाहेब (Balasaheb Thackeray) को धोखा हमने नहीं तुमने दिया है। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे हमारे दिल में हैं। उनकी एक आवाज पर हम अपनी जान कुर्बान करने को तैयार रहते थे। इसलिए हम आखरी सांस तक उनके नाम को लेकर भावुक होते रहेंगे। संजय गायकवाड ने कहा कि संजय राउत तुमने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर शत-प्रतिशत शिवसेना को खत्म किया है और बालासाहेब की पीठ में खंजर भी घोंपा है। बालासाहेब का विचार हिंदुत्व का था। एनसीपी और कांग्रेस के साथ वो कभी नहीं जाते। इसलिए हिंदुत्व की पीठ में छूरा आपने घोंपा है एकनाथ शिंदे ने नहीं।
गुजरात की तरह हम भी जीतेंगे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुजरात चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं वैसी ही जीत हम भी दर्ज करेंगे। समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे और देवेंद्र फडणवीस को शाबाशी दी है। समृद्धि महामार्ग एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट है जिससे महाराष्ट्र को काफी फायदा होगा। पीएम द्वारा शाबासी दिए जाने से काफी खुश हूं। दिए हुए काम को पूरा करने से अच्छा महसूस कर रहा हूं।