Sankashti chaturthi date संकष्टी चतुर्थी इस बार नए साल में 10 जनवरी को मनाई जएगी। इसे सकट चौथ और तिल चौथ भी कहते हैं। इस बार की संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को पड़ रही है, इसलिए इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहा जाएगा। इस दिन गणेशजी के साथ ही हनुमानजी की पूजा करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी का महत्व, पूजाविधि और शुभ मुहूर्त।
