फोरलेन के निर्माण के बाद सोलन सपरून बाईपास रोड साइड रोड बन कर ही रह गया है। फोरलेन के निर्माण कार्य के बाद से सपरूम बाय पास रोड की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है । जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सपरून बाय पास में अब रोड नही रोड पर पड़े गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं । बारिश के बाद रोड पर पानी इकट्ठा होने की वजह से लोगो को पेडल चलने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सपरून बाईपास अब साइड रोड बनने की वजह से प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 6 महीने से यह रोड खस्ता हालत में है । प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि रोजाना यहां घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है । स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से इस रोड को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की अपील की है।