सड़क हादसे में घायल सराहां अस्पताल कर्मी को मिला जीवनदाता, ‘ड्राॅप्स ऑफ़ हाॅप’…

 सराहां की रोगी कल्याण समिति ने अकाउंटेंट के पद पर तैनात रोहित कुमार के लिए ड्राॅप्स ऑफ हाॅप (Drops of Hope ) समूह आपातकालीन स्थिति में काम आया है। चंद रोज पहले रोहित हरियाणा के नारायणगढ़ में एक हादसे का शिकार हो गया था।

     एडवांस ट्राॅमा सैंटर पीजीआई (Advance trauma Centre PGI) में रोहित की सर्जरी के दौरान ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप (O-Blood Group) की एडवांस में ही आवश्यकता थी। इसकी सूचना जैसे ही ड्राॅप्स ऑफ़  हाॅप के संचालक ईशान राव को मिली तो तुरंत ही समूह के सदस्य इमरान शेख ने पीजीआई पहुंचकर ब्लड डोनेट किया।

      इसके अलावा एक अन्य रक्तदाता को भी पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है, ताकि एमरजेंसी की सूरत में अतिरिक्त व्यवस्था भी उपलब्ध रहे। गौरतलब है कि रोहित शनिवार को नारायणगढ़ में एक सड़क हादसे में घायल हुआ था। ड्राॅप्स ऑफ़ हाॅप के सदस्य न केवल रक्तदान के लिए आगे आए हैं, बल्कि रोहित कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे है।

     उल्लेखनीय है कि समूह के संचालक ईशान राव भी सराहां अस्पताल में ही कार्यरत हैं। शहर में ब्लड डोनेशन को लेकर केवल ड्राॅप्स ऑफ़ हाॅप ही पूरी तरह से एक्टिव है। व्हाटसएप्प के माध्यम से इस समूह को संचालित किया जा रहा है।