हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ओच्छघाट-नारग सड़क को पक्का करने के लिए 4 करोड़ की राशि स्वीकृत करने का ऐलान किया है। मंत्री ने सोशल मीडिया की पोस्ट में लिखा कि बुधवार को सिरमौर के नारग का दौरा किया था। इस दौरान पाया कि सड़क की हालत बहुुत ही खस्ता है। सरकार ने 4 करोड़ की स्वीकृति पक्का करने को दे दी है।
गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह बुधवार को नारग में मां नगरकोटी जिला स्तरीय मेले के समापन के मौके पर पहुंचे थे। बीती रात मेले में हिस्सा लेने आए तीन युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो उपचाराधीन हैं। हादसा मढ़ीघाट-जयहर-मानगढ़ मार्ग पर हुआ था।नारग प्रवास के दौरान भी लोक निर्माण विभाग मंत्री से सड़कों की खस्ताहालत का मुद्दा उठाया गया था।
उधर, ग्रामीणों ने मंत्री की पोस्ट पर नारग-सराहां, गिरिपुल व मानगढ़ की सड़कों की दयनीय हालत पर भी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ये भी लिखा कि हिमाचल निर्माता की जन्मभूमि भी सड़क से अछूती है। रेणुका विधानसभा की सड़कों की दशा सुधारने की भी मांग हुई है।
सिरमौर के अलावा शिमला व अन्य जिलों में भी सड़कों की हालत पर रोष प्रकट किया गया है। फेसबुक यूजर सतीश ठाकुर ने लिखा कि सोलन-मिनस मार्ग का दौरा करें। ये सड़क सिरमौर को नहीं, बल्कि शिमला को भी जोड़ती है। उत्तराखंड की कनेक्टिविटी भी इसी स़ड़क से है।