सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस कैंपस और बस स्टैंड मंडी में चलाया गया स्वच्छता अभियान सफाई अभियान में फैकल्टी सहित छात्रों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग लोगों को स्वच्छता बनाए रखने ओर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

स्वच्छता ही परम धर्म और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को काम करना चाहिए। इसी उद्देश्य के चलते शनिवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर देव दत्त शर्मा ने विश्वविद्यालय के बच्चों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान फैकल्टी मेंबर और छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परिसर और शहर में स्थित बस अड्डे पर सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही छात्रों ने आम जनमानस को भी अपने आस पास साफ सफाई रखने और हमारे पर्यावरण को भी साफ-स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीडी शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को रविवार होने के चलते एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए मात्र एक दिन काफी नहीं है इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम पर्यावरण को बचाने के लिए हर दिन कुछ न कुछ करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है इसी के चलते बच्चों और लोगों में प्रकृति को बचाने व इसके संरक्षण के लिए संदेश देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। वहीं सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में अध्ययनरत एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा शगुन ने बताया कि स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के साथ आम लोगों को भी सक्रिय होना होगा तभी इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान मंडी यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर अनुपमा सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर दीपक पठानिया, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रोफेसर राजेश शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर संजय कुमार नारंग सहित अन्य फैकल्टी मेंबर और सरदार पटेल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।