Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि एशिया कप में उनकी टीम भारत को आसानी से हरा देगी। सरफराज का कहना है कि पाकिस्तानी टीम को यूएई के कंडीशन के बारे में भारत से ज्यादा पता है इस कारण इसका फायदा टीम को मिलेगा।
नई दिल्ली:एशिया कप 2022 की शुरुआत इसी महीने 27 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। आखिरी बार ये दोनों टीमों पिछले साल टी20 विश्व कप में एक दूसरे से टकराई थी, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने बाजी मारी थी। वहीं अब एक बार फिर से यूएई में भारत-पाकिस्तान का बीच भिड़ंत होने जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि उनकी टीम आसानी से भारत को हरा देगा क्योंकि टी20 विश्व कप में उसने हराया था।
सरफराज अहमद का मानना है कि, ‘एशिया कप में भारत पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा। पिछले कुछ समय में बेशक टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है लेकिन दुबई का कंडिशन पाकिस्तानी टीम को फेवर करेगा। क्योंकि पाकिस्तानी टीम को लंबे समय तक यूएई के अलग-अलग मैदानों पर खेलने का अनुभव है।’
उन्होंने कहा, ‘एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मैच भारत से है। मुकाबले में निश्चित रूप से हमारा मनोबल ऊंचा रहेगा। टी20 विश्व कप में भी हमने ऐसा कर के दिखाया है। भारतीय टीम को यूएई के कंडीशन के बारे में उतना नहीं पता है। हालांकि उन्होंने यहां पर आईपीएल खेला है लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तानी टीम उन पर भारी पड़ेगी।’
वहीं सरफराज का मानना है कि पाकिस्तानी टीम जीत इस बात पर भी निर्भर करती है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एशिया कप तक पूरी तरह से फिट हो जाए। क्योंकि अफरीदी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उन्हें श्रीलंका दौरे पर चोट लगी थी। पाकिस्तानी टीम अभी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए नीदरलैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है जिसमें टीम ने 14 रन से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत बनाम पाकिस्तान, Asia Cup Head to Head
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की हिस्सा लेती है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट सिंगापुर, कुवैत, हांगकांग और यूएई की टीमें क्वालीफायर खेलने के बाद हिस्सा लेगी। हालांकि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चमक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच ही होते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 बार भिड़ंत हो चुकी है।
इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 8 बार हराया है जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ 5 बार ही भारत को हरा पाई है जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।