Sarfaraz Khan Century: शतक के बाद शतक… नहीं रुक रहा भारतीय ‘ब्रैडमैन’ का बल्ला, तोड़ रहा टीम इंडिया का दरवाजा

Sarfaraz Khan Century Irani Cup: भारतीय ‘ब्रैडमैन’ सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शतक जड़ दिया है। सरफराज खान के बल्ले से उस मैदान पर शतक निकला, जहां सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।

राजकोट: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) यानी भारतीय ब्रैडमैन। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुनिया में सर डॉन ब्रैडमैन का बाद भारत का सरफराज खान का ही औसत सबसे बेहतर है। उनके बल्ले से एक के बाद एक शतकीय पारी निकल रही है। अभी रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए वह ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ खेल रहे हैं। सरफराज ने उस पिच पर शतक जड़ दिया है, जहां सौराष्ट्र की पूरी टीम सिर्फ 98 रनों पर आउट हो गई।

100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाया शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज 24 साल के सरफराज खान ने सिर्फ 92 गेंदों पर अपना 10वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ा। यह उनका 29वां मैच है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। ईरानी कप के पहले दिन कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सके। स्टंप्स तक वह 125 रन बनाकर नाबाद थे। उनकी पारी में 19 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

गेंदबाजों की मददगार पिच
सौराष्ट्र की पहली पारी सिर्फ 98 रनों पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन खाता नहीं खोल सके। मयंक अग्रवाल 11 और यश ढुल 5 रन बनाकर आउट हुए। 18 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया भी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन फिर सरफराज आए और उन्हें साथ मिला कप्तान हनुमा विहारी का। विहारी 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 187 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

सरफराज का करियर
सरफराज खान ने का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29वां मैच है। इसकी 43 पारियों में उनके बल्ले से 2915 रन निकले हैं। उन्होंने ये रन 83.28 की औसत और 70 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 301* रनों की है। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का औसत ही सरफराज से बेहतर है।