Sarkari Naukri 2022: NALCO में 189 पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती

NALCO Recruitment 2022: नालको में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) का शानदार मौका सामने आया है।

NALCO
NALCO Recruitment 2022: नालको में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं।

हाइलाइट्स

  • NALCO में निकली है बंपर वैकेंसी।
  • आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है।

NALCO Recruitment 2022: नालको ने ट्रेनी के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। GATE वालों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का शानदार मौका है। भर्ती इंजीनियर ट्रेनी के 189 पदों पर की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने गेट परीक्षा पास कर रखी है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त यानी कल से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mudira.nalcoindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2022 है। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
योग्यता
UR/EWS/OBC (NCL) के लिए कुल मिलाकर कम से कम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट की डिग्री और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 55% अंक, सभी सेमेस्टर/वर्षों का औसत लेते हुए, फिर भले ही संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा किसी विशेष सेमेस्टर/वर्ष वेजेट दिया गया हो।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐसे होगा सेलेक्शन
नालको ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- 2022 यानी GATE 2022 के स्कोर का उपयोग किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन GATE 2022 में प्राप्त अंकों और व्यक्तिगत इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। GATE के अंकों और व्यक्तिगत इंटरव्यू को दिया गया वेटेज क्रमशः 90% और 10% हैं।

आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500/- रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग खाते/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं।

ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mudira.nalcoindia.co.in पर जाकर कल से आवेदन कर सकेंगे।