Sarkari Naukri: ITBP में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, 80 हजार से ज्यादा सैलरी, यहां भरें अपना फॉर्म

ITBP Constable Recruitment 2022: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती का नोटिफिकेशन भी पढ़ लें

itbp jobs
ITBP Recruitment 2022: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर करना होगा विजिट।

ITBP Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) फोर्स ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकम्यूनिकेशन) पदों पर भर्ती निकाली है और आज से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती (ITBP Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 293 पदों को भरा जाएगा। कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती (ITBP Constable Recruitment 2022) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती का नोटिफिकेशन भी पढ़ लें। नीचे वैकेंसी से संबंधित जानकारी दी गई है।

वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 293
हेड कॉन्स्टेबल- 126 पद
कॉन्स्टेबल- 167 पद

उम्र सीमा
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार ध्यान दें कि नियमों के अनुसार उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 1 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 310 नवंबर 2022

शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार इस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती के लिंक पर क्लिक कर पढ़ लें।

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

सैलरी
कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 21,700 रुपये से 81,100 रुपये तो हेड कॉन्स्टेबल पदों पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये दिए जाएंगे।