Sarkari Naukri Results 2022 Live: बैंक, एसएससी समेत विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां, मिलेगा बेहतरीन पद और वेतन

Result Jobs Live Sarkari Naukri Sarkari Bharti LIVE 2022 Recruitment Hindi News Updates: कभी-कभी उम्मीदवार जिस नौकरी के लिए तैयारी कर रहे होते हैं, उनके आवेदन निकल जाते हैं और उनको यह बाद में पता चल पाता है। amarujala.com/jobs 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के पदों पर निकलीं भर्तियों की जानकारी के लिए ये लाइव अपडेट चला रहा है। यह भी पढ़ें- UP Board Exam Result LiveSarkari Naukri 2022: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Sakari Naukri: यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली ऑनाइन/कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र/Admit Card को जारी कर दिया गया है।

Sarkari Result: इस तारीख को हुई थी परीक्षाबता दें कि आरआरबी की ओर से एनटीपीसी सीबीटी-2, वेतन स्तर-6 की परीक्षा का आयोजन 9 मई, 2022 को देश के विभिन्न शहरों में किया गया था। 

Sarkari Naukri Live Result: अब अगला चरण क्या होगा?

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए इस परिणाम के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने एनटीपीसी सीबीटी-2, वेतन स्तर-6 की परीक्षा पास की है, उन्हें अब अगले चरण कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट यानी CBAT परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। Sarkari Result Live: ऐसे चेक करें परिणाम

जिन उम्मीदवारों ने इस बार एनटीपीसी सीबीटी-2 वेतन स्तर-6 की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Sarkari Result 2022: आरआरबी ने जारी किया एनटीपीसी सीबीटी 2, स्तर 6 का परिणाम

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC CBT-2 परीक्षा के वेतन स्तर 6 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। 

Sarkari Naukri Live: आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित है।Sarkari Naukri Live: इतने पदों पर है भर्तियांआईबीपीएस की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 8081 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में कुल 43 बैंक हिस्सा ले रहे हैं। 

IBPS RRB Recruitment: क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा?
आईबीपीएस ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा मांगी है। इसके साथ ही कई पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी मांगे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड करें। 

Govt Job Live : भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 7 जून, 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 27 जून, 2022
प्री ट्रेनिंग टेस्ट- 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 
प्रारंभिक परीक्षा- अगस्त, 2022
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम- सितंबर में संभावित।

Sarkari Naukri 2022 : आवेदन शुरू

IBPS की ओर से जारी किए गए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून, 2022 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ के अब अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि IBPS ने इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून, 2022 को निर्धारित की गई है।

Sarkari Naukri: यहां चेक करें नोटिफिकेशन

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को बीते 6 जून, 2022 को जारी किया गया है। तो ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार अपना आवेदन भी कर सकते हैं।
 Sarkari Naukri Results 2022 Live: बैंक, एसएससी समेत विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां, मिलेगा बेहतरीन पद और वेतन

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में रिक्त पदों के लिए बंपर भर्ती जारी की है। यह भर्ती ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल 1,2 और 3 के लिए है।