नीमच. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. नीमच जिले में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में बना हुआ है. पंचायत चुनाव के तीनों चरण खत्म होने के बाद चुनाव में रुपये बांटने और हार के बाद रुपये वापस मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गयी और उसने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में एएसपी नीमच सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो नीमच जिले की मनासा तहसील की पंचायत देवरान का बताया जा रहा है. हालांकि न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवरान गांव में राजू दायमा नाम का व्यक्ति सरपंच का चुनाव लड़ा था. उसका चुनाव चिन्ह चश्मा था. चुनाव नतीजे आने के बाद राजू दायमा चुनाव हार गया.
वीडियो वायरल
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग गांव वालों को डरा-धमकाकर रुपये की वसूली करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बातचीत साफ सुनी जा सकती है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच करवा रही है. इस मामले में पुलिस ने रामपुरा थाने में आरोपी राजू दायमा और उसके साथी कन्हैया उर्फ कान्हा बंजारा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294, 506 के तहत फिलहाल मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में रूपये बांटने और धमकाकर वापस मांगने की पुलिस जांच के बाद धाराएं बढ़ाएगी.
धन-बल का इस्तेमाल
इस पूरे मामले में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पाटीदार का कहना है चुनाव में इतने बड़े पैमाने पर धांधली होती है. इस बात का पता इस वीडियो से साफ तौर पर चलता है. इसमें सरपंच पद के उम्मीदवार राजू दायमा के लोग गांव में वोट के लिए बांटे गए रूपये वापस वसूलते दिखाई दे रहे हैं. चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी के लोग किस तरह ग्रामीणों को डरा रहे हैं. उन्होंने डरा-धमकाकर करीब 4 लाख रूपये वापस वसूल भी लिए हैं. इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए.