क्या आप जानते हैं कि सतीश कौशिक ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने ‘कैलेंडर’ से लेकर ‘पप्पू पेजर’ तक कई यादगार किरदार निभाए और लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था।
‘कैलेंडर’ बनकर मिली पहचान
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में जन्में, दिल्ली में पले-बढ़े और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा व FTII से पढ़ने वाले सतीश चंद्र कौशिक एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर थे। उन्होंने 1983 में अपने करियर की शुरुआत ‘मासूम’ फिल्म से की थी। वो डायरेक्टर शेखर कपूर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। हालांकि, बतौर एक्टर भी इस मूवी में नजर आए। उन्होंने इसी साल ‘जाने भी दो यारों’ के लिए डायलॉग्स भी लिखे थे। उन्हें 1987 में ‘मिस्टर इंडिया’ मूवी में ‘कैलेंडर’ का किरदार निभाकर पहचान मिली।
डायरेक्शन में आजमाया हाथ
Satish Kaushik ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को डायरेक्ट किया था। इसमें श्रीदेवी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और अनुपम खेर थे। बतौर डायरेक्टर वो सक्सेसफुल नहीं थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 1999 में ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ के रूप में अपनी पहली हिट दी। फिर साल 2003 में ‘तेरे नाम’ जैसी सुपरहिट मूवी का डायरेक्शन किया। इसमें सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे।
टीवी में भी किया काम
सतीश कौशिक ने टीवी में भी काम किया है। उन्होंने सब टीवी के शो ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा’ में बतौर नवाब जंग बहादुर काम किया था। ये शो साल 2015 में आया था।
सतीश ने निभाए यादगार किरदार
साल 2018 में सतीश ने दिलजीत दोसांझ की मूवी ‘सूरमा’ में पिता का किरदार निभाया। उन्होंने ब्रिटिश मूवी ‘ब्रिक लेन’ में चानू अहमद का दमदार किरदार निभाया था। वो दीवाना मस्तानी में पप्पू पेजर के रोल में नजर आए और सबको खूब हंसाया। इसके अलावा उन्होंने ‘स्कैम 1992’ वेब सीरीज में मनु मुंद्रा का भी रोल निभाया।