बॉलीवुड में कॉमेडी की दुनिया के फेमस एक्टर सतीश शाह को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नस्लीय कॉमेंट का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए गर्व के साथ जो कुछ कहा वो देशवासियों का दिल जीत रहा है। कुछ लोगों ने अंग्रेजों के भारत लूटने के किस्से को भी याद किया है।

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपने कॉमेडी रोल के लिए जाने जानेवाले फेमस एक्टर सतीश शाह को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नस्लवादी कॉमेंट का शिकार होना पड़ा। हालांकि, सतीश शाह ने इस मौके पर गर्व से भरा जवाब भी दिया और इसी वाकिये की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है।
सतीश शाह ने जब लंदन के एयरपोर्ट पर सुना नस्लभेदी कॉमेंट
अपने ट्वीट में सतीश शाह ने बताया है कि कैसे हीथ्रो स्टाफ हैरान होकर अपने साथी कर्मचारी से यह सवाल कर रहे थे कि आखिर ये लोग कैसे फर्स्ट क्लास अफोर्ड कर सकते हैं? सतीश शाह ने उनकी बातों को सुना और सुनते ही दमदार और गर्व से भरा जवाब भी दिया। सतीश शाह ने उनसे कहा- क्योंकि हम इंडियंस हैं।
