सत्यजीत रे कहते थे दिलीप कुमार को सबसे बड़ा ‘मेथड अभिनेता’

दिलीप कुमार

हिन्दी सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार सुबह दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली.

लंबे समय से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे. इस साल चिकित्सकीय समस्याओं के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.बुधवार सुबह, क़रीब साढ़े सात बजे दिलीप कुमार ने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साँस ली.उनकी मौत पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. देश के तमाम नामी लोग उन्हें याद कर रहे हैं.

बात 1999 की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के एडीसी ने आकर उनसे कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का फ़ोन है. वो आपसे तुरंत बात करना चाहते हैं.’