मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने एक फिर से एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मलिक ने कहा कि एमएसपी पर कानून (Law on MSP) नहीं बना तो भयंकर लड़ाई होगी. मलिक ने कहा कि 4 महीने बाद रिटायर होते ही आंदोलन में कूदूंगा. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं मां के पेट से गवर्नर पैदा नहीं हुआ. मैं तो लड़ते झगड़ते इस पद तक पहुंचा हूं. अगर एमएसपी पर सरकार ने कानून नहीं बनाया तो मैं पूरी ताकत से आंदोलन में कूदूंगा और पूरा देश घूमूंगा.
जयपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि एमएसपी को लेकर किसानों का धरना खत्म हुआ है. आंदोलन अब भी जारी है. उनका चार महीने का कार्यकाल बाकी है. इसके बाद वे देशभर के किसानों के साथ इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. वे किसानों को एमएसपी का हक दिलाने की आवाज को बुलंद करेंगे. मलिक ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा हर वक्त साथ लेकर चलता हूं.
मलिक बोले मेरे पास कुछ नहीं है
मलिक बोले मेरे पास कुछ नहीं है. इसलिए पंगा ले सकता हूं. दौलत होती तो छापे पड़ जाते. मलिक बोले कश्मीर के भ्रष्टाचार को मैंने उजागर किया. मलिक ने कहा कि उनको दो फाइलों में बड़ी घूस ऑफर की गई थी लेकिन पूंजीपति उन्हें खरीद नहीं पाये. उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब मलिक ने एमएसपी और किसान आंदोलन को लेकर इस तरह का बयान दिया है. वे इससे पहले भी इस तरह के बयान देते आये हैं.