जो बाइडन के पहुंचने से पहले सऊदी ने इजराइल के लिए खोला एयर स्पेस

दुबई/वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब पहुंचने के ठीक पहले खाड़ी देश ने अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को सभी विमानों के लिए खोल दिया. सऊदी अरब के इस कदम को इजराइ के प्रति खुले रुख का संकेत माना जा रहा है. बाइडन ने इस फैसले का स्वागत किया है.

सऊदी अरब ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह वह अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने वाली सभी एयर लाइंसों से प्रतिबंध हटा रहा है. एक बयान जारी कहा गया है कि देश के आसमान से उड़ान भरने की सभी आवश्यक शर्तें पूरी करने वाली एयर लाइंस एयर स्पेस का इस्तेमाल कर सकेंगी.

सऊदी नागरिक विमानन प्राधिकरण ने सभी अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों के लिए खोलते हुए ट्विटर पर बयान जारी किया.

अमेरिकी अधिकारी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए इसका स्वागत किया है. इजराइल के प्रति यह सऊदी अरब का नया समझौतावादी रुख है. इसके पहले इजराइल ने अरब देशों के साथ संबंध स्थापित करने के अनेक प्रयासों किए, लेकिन उनके बावजूद सऊदी अरब से उसे मान्यता देने से इनकार कर दिया था. सऊदी नागरिक विमानन प्राधिकरण ने सभी अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों के लिए खोलते हुए ट्विटर पर बयान जारी किया.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय सऊदी अरब के साथ कई महीनों तक राष्ट्रपति बाइडन की सतत और सैद्धांतिक कूटनीति का नतीजा है. बाइडन आज मध्य पूर्व के इस देश पहुंच रहे हैं. उनकी यात्रा से इजराइल व अरब देशों के बीच संबंधों को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं.

बाइडन ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो इजराइल से सीधे सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे. बाइडन के दौरे से कुछ घंटे पहले सऊदी अरब ने उड़ानों का रास्ता खोल दिया है. इससे पूर्व शत्रु देशों के बीच अनौपचारिक संबंधों और मजबूत होंग. इससे पहले इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ 2020 में सऊदी अरब की उड़ान भरी थी.