सिरमौर में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने रेणुका क्षेत्र में हाटी समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि सभी हाटी अपने समाज को एहसान फरामोशी और गद्दारी के कलंक से बचाएं। मेलाराम शर्मा आज ग्राम पंचायत शिवपुर के भूवरी आशौला और भोलवा गांवो के लोगों की चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
2022-10-28