अपने समाज को एहसान फरामोशी के कलंक से बचाएं हाटी समुदाय – मेला राम शर्मा

अपने समाज को एहसान फरामोशी के कलंक से बचाएं हाटी समुदाय – मेला राम शर्मा

सिरमौर में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने रेणुका क्षेत्र में हाटी समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि सभी हाटी अपने समाज को एहसान फरामोशी और गद्दारी के कलंक से बचाएं। मेलाराम शर्मा आज ग्राम पंचायत शिवपुर के भूवरी आशौला और भोलवा गांवो के लोगों की चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने हाटी समुदाय के लोगों को याद कराया कि जब इस क्षेत्र के हजारों हाटी महाखुमलियों में एकत्रित होकर अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए मांग उठा रहे थे तो सभी ने आश्वासन दिलाया था कि यदि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारे उनके वर्ग को एसटी का दर्जा देती है तो हाटी समुदाय एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दे दिया है और अब हाटियों की बारी भाजपा सरकार का उधार चुकाने की है । उन्होंने चेताया कि यदि इस बार हाटी अपना उधार नहीं चुका पाए तो भविष्य में हाटियों पर एहसान फरामोशी और गद्दारी का ऐसा कलंक लगेगा कि कभी भी कोई व्यक्ति हाटी समुदाय के लोगों पर विश्वास नहीं करेगा।
मेलाराम शर्मा ने कहा कि कुछ लोग नोटिफिकेशन के नाम पर भी हाटियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्रिमंडल में 5 राज्यों के समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के मामले अनुमोदित हुए हैं और एक लंबी प्रक्रिया के बाद सभी राज्यों की नोटिफिकेशन एक साथ राज्यसभा और भारत के राष्ट्रपति के अनुमोदन के पश्चात जारी होगी। उन्होंने गिरी पार क्षेत्र में रह रहे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से भी आग्रह किया कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने उनके संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित करके उन्हें भी उनकी इच्छा के अनुरूप लाभ दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को भी एकजुट होकर चुनाव प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भरपूर समर्थन देना चाहिए। सभी ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे हाटी समुदाय के मान सम्मान को आंच नहीं आने देंगे और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भरपूर समर्थन देकर विधानसभा में विजई बनाकर भेजेंगे।