SBI FD rate hike: स्टेट बैंक ने बढ़ाया एफडी पर इंटरेस्ट रेट, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज

आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर (interest on FD) बढ़ाई है। इसमें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) भी शामिल हो गया है। बैंक ने सभी अवधि पर ब्याज दरों में 10 से 20 बीपीएस की बढ़ोतरी की है।

interest-rate

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है। नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी। बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की ब्याज दरों में 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है।

दो करोड़ से नीचे कितना मिलेगा ब्याज
एसबीआई ने सात दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी से बढ़ाकर तीन फीसदी कर दी है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए इसे चार फीसदी कर दिया गया है। पहले यह 3.90 फीसदी था। इस बढ़ोतरी के बाद रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 180 से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.55 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया है। बैंक ने 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 4.70 फीसदी कर दी है। पहले यह 4.60 फीसदी थी।

इसी तरह एक साल और दो साल से कम अवधि के बीच इसे 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है। दो साल और तीन साल से कम अवधि के बीच अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। तीन साल और पांच साल से कम अवधि के बीच इसकी दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है। पांच साल से 10 साल तक की अवधि पर एफडी 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है।
सीनियर सिटीजन के एफडी पर भी ब्याज बढ़ा
बैंक ने साथ ही सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज दर में 10 से 20 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी दो करोड़ रुपये तक की एफडी पर की गई है। सात दिन से 45 दिन की अवधि पर अब 3.4 फीसदी के बजाय 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। पांच साल से दस साल की अवधि के लिए इसे 6.45 से बढ़ाकर 6.65 फीसदी कर दिया गया है। आरबीआई ने 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है।