Skip to content

“अनुसूचित जाति मोर्चा टिकट की कभी मांग नहीं करता, प्रदेश हाईकमान ही इसका फैसला लेती है”

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हमीरपुर के डिडवीं टिक्कर में किया गया हैं. जिसमें राज्य सभा सांसद सिंकदर कुमार ने शिरकत की.

इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नितिन कुमार, प्रदेश कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा, विधायक नरेन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य सभा सांसद सिंकदर कुमार का स्वागत किया गया और शाल टोपी पहनाकर स्वागत किया.

राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति मोर्चा की भूमिका अहम रही है और इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में भी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के द्वारा सरकार बनाने के लिए योगदान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 2017 में वोट प्रतिशतता बढाने में भी अनुसूचित जाति मोर्चा का हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर में इस वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है.

सरकारी कार्यक्रमों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने के आरोपों पर कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में सरकारी मशीनरी ही लगती है. लेकिन कांग्रेस के लोग इस पर दुष्प्रचार करने में लगे हुए है. विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है. क्योंकि अपनी हार चुनावों में दिखने पर कांग्रेस बौखलाई हुई है.

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा टिकट के लिए कभी मांग नहीं करता है और इसके लिए प्रदेश हाईकमान ही फैसला लेती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमीरपुर में चौथा सम्मेलन किया जा रहा हैं. और पूरे प्रदेश में इस तरह के सम्मेलनों को चुनावों से पहले किया जाएगा.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.