National Scholarship Portal: स्कॉलरशिप के लिए राष्ट्रीय ई-स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
Scholarship For College Students: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship) का शानदार मौका सामने आया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन छात्रों के लिए संचालित केन्द्रीय क्षेत्रीय स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2015 से ऑनलाइन राष्ट्रीय ई-स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन छात्रों के लिए नए रजिस्ट्रेशन और रेनुअल की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है।
छात्रों को आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in का उपयोग करना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क किया जा सकता है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
केन्द्रीय क्षेत्रीय स्कॉलरशिप योजना के लिए कक्षा 12वीं पास मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य विषय के वे छात्र जिनके प्राप्तांक 80 परसेन्टाइल या उससे अधिक हैं, वे आवेदन कर सकते है। छात्रों के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय आठ लाख रूपए या उससे कम होनी चाहिए। जो विद्यार्थी महाविद्यालय में स्नातक पाठ्क्रम में अध्ययन कर रहे है वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
National Scholarship Portal पर ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल Scholarships.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद अगर पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो Fresh Application और रेनुअल कर रहे हैं तो Renewal Application पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 4: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।