मंडी, 28 अक्तूबर : शहर में अचानक गाड़ी की चपेट में आने का एक स्कूली बच्चे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बीते रोज करीब 3:00 बजे की है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है। वायरल वीडियो में बोलेरो गाड़ी के सामने अचानक स्कूली बच्चा आ जाता है। जिसके बाद गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मी उतरते हैं और घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल मंडी ले जाते हैं। जब हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानी रही तो यह वीडियो मंडी समखेतर मोहल्ला की निकली। वायरल वीडियो में जिस गाड़ी से बच्चा टकराया है वह नारकोटिक्स विभाग की गाड़ी थी।
दरअसल नारकोटिक्स विभाग चंडीगढ़ की टीम ने अपराधी को पकड़ने के लिए भी भ्योली चौक पर नाका लगाया था। अपराधी नाके को तोड़ता हुआ पुरानी मंडी से होते हुए शहर में घुस गया। नारकोटिक्स की टीम भी अपराधी का पीछा करते हुए मंडी शहर में पहुंची और अचानक उनकी गाड़ी के सामने स्कूली बच्चा आ गया। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घायल बच्चे को गाड़ी में डाला और जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया।
जोनल अस्पताल की डॉक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को नेरचौक मेडिकल रेफर कर दिया है, बच्चे की स्थिति अब सामान्य है। घायल बच्चा समखेतर का ही रहने वाला है।
उधर बच्चे के माता-पिता ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने की है। फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिला में हाई अलर्ट कर दिया है।