पंडोल स्कूल में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय प्रांगण की की गई साफ-सफाई

पंडोल स्कूल में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय प्रांगण की की गई साफ-सफाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन वीरवार को स्वयंसेवियों ने कार्यकारी अधिकारी प्यार चंद एवं सरोज राणा की अगुवाई में विद्यालय परिसर की सफाई का कार्य गोद लिए गांव मतेहड व बाजार में पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए रैली निकाली व पंडोल पीएचसी एवं आयुर्वेदिक अस्पताल पंचायत कर परिसर से पॉलिथीन एवं बेस्ट कचरा एकत्रित करके डिस्पोज किया। इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक जसवंत चंदेल साथ रहे।इसी ड्राइव के साथ मतेहड गांव मैं प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।वहीं इसके अलावा कैंप निरीक्षक टीम जॉन प्रभारी बीरी सिंह की अगुवाई में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने कैंप का समस्त कार्य प्रारूप का निरीक्षण किया। जो कि सही पाया गया और टीम दोपहर भोजन उपरांत कैंप के कार्यक्रम से संतुष्ट हैं।