Organizing classes in DAV Hamirpur in compliance with Kovid rules

1 और 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल और आईटीआई , 8 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज : राजेंद्र मखैक

  जिला सोलन  के  विद्याथियों के लिए एक अच्छी सूचना शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है | जल्द ही स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान  खुलने जा रहे है |  जिसके तहत  प्रथम चरण में जिला में एक फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे | लेकिन  विभाग द्वारा  स्कूल प्रबंधन के समक्ष कुछ शर्तें रखी  है और शुरुआत में कुछ कक्षाएं ही लगाने की अनुमति प्रदान की गई है |  ग्रीष्म और शीत कालीन स्कूलों के लिए अलग अलग तिथि निश्चित की गई है | 

यह निर्देश  उच्च शिक्षा  संयुक्त सचिव  ने  जारी किए है | इस खबर से कई महीनों से घर पर बैठे बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी देखी जा रही है | स्कूलों में 27 तारीख से अध्यापकों को आने की अनुमति प्रदान कर दी गई |  वहीँ आठ फरवरी से महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की गई है | एक फरवरी से आई टी आई पॉलिटेकनिक खुल सकेंगे |

उच्च शिक्षा उपनिदेशक योगेंद्र  मखैक ने बताया कि ग्रीष्म कालीन अवकाश वाले स्कूल एक फरवरी से खुल जाएंगे | वहीँ शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे | अभी स्कूलों में केवल पांचवीं  और आठवीं से बारवीं कक्षाएं ही लग सकेंगी | मास्क और दो गज की दूरी अनिवार्य होगी |  शिक्षण संस्थानों को सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी | बच्चों को घरों से ही पानी लाने की सलाह भी दी जा रही है | शौचालय और पानी पीने के स्थानों पर ज़्यादा भीड़ न हो यह भी स्कूल प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा |