कोरोना संकट के चलते शिक्षण संस्थान पिछले काफी महीनों से बंद पड़े है। यह संस्थान इस लिए बंद किए गए थे ताकि कोरोना संक्रमण अपने पांव न पसार सके। ऐसा निर्णय इस लिए लिया गया था क्योंकि शिक्षण संस्थानों में भारी भीड़ रहती है और यहां नियमों का पालन सख्ती से नही हो पाएगा। यही वजह है कि सब कुछ खुल चुका है लेकिन अभी तक शिक्षण संस्थान नही खुले है। अब केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 21 सितम्बर से दसवीं से ले कर 12 वी तक के बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएंगे यह जानकारी शिक्षा उप निदेशक योगेंद्र मखैक ने मीडिया को दी ।
उन्होंने बताया कि अभी केंद्र सरकार ने ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए है लेकिन अभी तक राज्य सरकार से कोई भी आदेश जारी नही किए गए है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने के लिए सशर्त अनुमति दी गई है । जिसमे कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा । उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चे शिक्षा में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए अध्यापकों से मिल सकते है लेकिन स्कूल में किसी तरह की कक्षाएं नही चल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को सख्ती से सभी नियमों का पालन करना होगा।