vipender kalta solan principal

सोलन में स्कूल तो खुले लेकिन ,नहीं पहुंचे विद्यार्थी

हिमाचल सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश तो दे दिए लेकिन सोलन में अधिकाँश स्कूल खाली रहे | जिस से साबित होता है कि विद्यार्थियों के परिजन किसी भी सूरत में अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है | आज सोलन का बॉयज स्कूल जहाँ बच्चों की संख्या करीबन 750 है यह स्कूल भी आज खाली नज़र आया | जब हमारी बात स्कूल के प्रधानाचार्य  विपेन्द्र काल्टा से हुई तो उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने के लिए जो भी नियम सरकार ने उन्हें बताए है वह उनका अनुसरण कर रहे है | विद्यार्थियों के परिजनों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है और उन्हें स्कूल की व्यस्थाओं और सुरक्षा प्रणाली से अवगत करवाया जा रहा है | स्कूल में आज पहुंचे अध्यापक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आए लेकिन जिस उदेश्य से वह स्कूल आए थे फिलहाल वह उदेश अभी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है |

            अधिक जानकारी देते हुए  स्कूल के प्रधानाचार्य  विपेन्द्र काल्टा ने बताया कि उनके स्कूल में करीबन 750 विद्यार्थी है जिनमे से अभी 450 विद्यार्थियों के परिजनों से ही सम्पर्क हो पाया है | उन्होंने बताया कि स्कूल का गेट केवल विद्यार्थियों के लिए समय पर खोला जाएगा | थर्मल स्क्रीनिंग से उसका तापमान देख कर ही उसे स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा | प्रवेश के समय ही उसे कक्षा कहाँ लगाई जानी है उसकी जानकारी भी दी जाएगी | उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी बिना परिजन की मंजूरी के स्कूल में नहीं आने दिया जाएगा | उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थी को स्कूल में आने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है | स्कूल को दो बार सैनेटाइज़ किया जाएगा | सोशल डिस्टेंसिंग से ही कक्षाएं लगाई जाएँगी |