हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में हुई। बैठक में सरकार ने कोई नई बंदिशें नहीं लगाई है वर्तमान की सभी बंदिशे यथावत जारी रखी गई है। बैठक में 4 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग में 4 हजार पद भरने की भी स्वीकृति दी गई है।
मंत्री मंडल के निर्णयों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2640 व उच्चतर शिक्षा विभाग में 1360 भरे जाएंगे। इसके अलावा शिमला जल प्रबंधन निगम की विश्व बैंक के साथ 1813 करोड़ की स्कीम को स्वीकृति दी है। इससे शिमला शहर के आसपास के क्षेत्रों को 2050 तक पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके द्वारा सतलुज से पानी उठाया जाएगा और शिमला शहर को पानी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाड़ा घाट में आईटीआई खोलने की स्वीकृति दी है। बैठक में कोविड की की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई है। जिसके बाद 4 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो बंदिशे लागू है उनको यथावत जारी रखा गया है।