Science quiz ,, Maths Olympiad competitions to be held online in Solan: Amrish Sharma

साइंस क्विज,,मैथ्स ओलंपियाड की प्रतियोगिताएं सोलन में ऑनलाइन होगी आयोजित : अमरीश शर्मा

साइंस क्विज,,मैथ्स ओलंपियाड और साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता हर वर्ष बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ आयोजित की जाती रही है | जिसमे खडं  , जिला स्तरीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है | प्रतियोगिता में भारी संख्या में विद्यार्थी भाग लेते रहे हैं | इस बार स्कूल अभी तक खुले नहीं है | इस लिए इस बार  प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन ही किया जाएगा | जिसमे बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है | गौर तलब है कि सैकड़ों बच्चे जो इस प्रतियोगिता में भागलेना चाहते है वह अपना पंजीकरण भी करवा चुके है | यह जानकारी अमरीश शर्मा जिला विज्ञान समन्वयक द्वारा मीडिया को दी गई | 

जिला विज्ञान समन्वयक अमरीश शर्मा  ने बताया कि साइंस क्विज, मैथ्स ओलंपियाड और साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पहले सोलन  के चार खंडों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे कंडाघाट सोलन अर्की और नालागढ़ में  शामिल है | उन्होंने बताया कि इस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की पहले स्क्रीनिंग की जाएगी |  प्रतियोगिता का मुख्य   उद्देश्य  विद्यार्थियों में विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है | उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को कंडाघाट छे तारीख को अर्की , नौ और दस तारीख को नालागढ़ और ग्याहर बारह तारीख को यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगे | उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी या स्कूल इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वह शिक्षा विभाग के कार्यालय से जानकारी हासिल कर सकते है |