वैज्ञानिकों का दावा, Chile में है दुनिया का सबसे उम्रदराज़ पेड़, 5000 साल से भी ज़्यादा है उम्र

दक्षिणी चिली (Southern Chile) के घने हरे-भरे जंगल में दुनिया का सबसे पुराना पेड़ आज भी खड़ा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस पेड़ की उम्र 5000 साल से भी ज़्यादा है.

Oldest tree in chile new study by scientists claims

Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, Alerce Milenario  नाम के इस पेड़ को परदादा या ग्रेड ग्रैंडफ़ादर (Great Grandfather) कहा जाता है. The Guardian के लेख के अनुसार, ये पेड़ चिली और अर्जेंटीना में ही पाया जाता है. ये पेड़ बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं और इनकी लंबाई 45 मीटर तक हो सकती है. इस पेड़ के विशाल तने के ट्री रिंग्स (Tree Rings) से इसकी आयु का पता चला. एक पेड़ की उम्र पता करने के लिए उसके तने से 1 मीटर लकड़ी निकाली जाती है और ट्री रिंग्स गिना जाता है. चिली के इस पेड़ के तने का डायमीटर 4 मीटर था.

5000 साल से भी ज़्यादा है पेड़ की उम्र

Jonathan Barichivich के अंडर इस पेड़ की उम्र गिनी गई. उनका कहना था कि पेड़ से लिए गए सैंपल और अन्य डेटिंग मेथड्स के आधार पर पेड़ की उम्र 5484 साल हो सकती है. Jonathan का ये भी अनुमान है कि पेड़ की उम्र इससे कम होने की संभावना सिर्फ़ 20 प्रतिशत है.

देवदार के पेड़ का नाम है मौजूदा रिकॉर्ड

फ़िल्हाल दुनिया के सबसे उम्रदराज़ पेड़ का तमगा कैलिफ़ोर्निया के एक देवदार के पेड़ (Pine Tree) के पास है. इस पेड़ का नाम Methuselah है इस पेड़ की उम्र 4,853 साल है. चिली के जंगलों में मिला पेड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

चिली में पाया गया सबसे उम्रदराज़ पेड़ Alerce Costero नेशनल पार्क में है. लोग इस पेड़ तक आसानी से पहुंच सकते हैं और इस वजह से पेड़ को नुकसान भी पहुंच रहा है. वैज्ञानिकों ने इस पर भी चिंता जताई है.