मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी, पहाड़ों में भी बढ़ी तपिश

मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं पहाड़ भी तपने शुरू हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा चल रहा हैं।

ऊना जिले में सबसे ज्यादा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि शिमला में 25.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व कांगड़ा में भी तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा हैं।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 21 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है। आज (मंगलवार) से 21 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।